बेसिक शिक्षा परिषद: विद्यालयों में रंगोली और दीपोत्सव से जगमगाया दीपावली पर्व
वाराणसी: बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में धनतेरस और दीपावली के उपलक्ष्य में रंगोली और दीपोत्सव प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगों से सजी रंगोलियां बनाईं, जिसमें चंद्रयान, भारत माता और माँ लक्ष्मी जैसे चित्रों का प्रदर्शन कर अपनी कलात्मक प्रतिभा का परिचय दिया।
प्राथमिक विद्यालय बेलारी में प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने सभी छात्रों को नि:शुल्क टाई वितरित कर दीपावली की बधाई दी। प्राथमिक विद्यालय जमापुर में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाने के बाद रंगोली और दीपोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जहां दीया मेकिंग में कक्षा 4 की अर्पिता, श्रेया, अंश और अर्चित को विजेता घोषित किया गया।
वहीं, रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 5 की रिमझिम, प्रिया, कक्षा 4 की श्रेया और अर्पिता, कक्षा 3 की शीतल, प्रियांशी और आरुषि तथा कक्षा 1 की छाया और खुशी को पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों को मिष्ठान वितरित किया गया।
इसके अतिरिक्त कम्पोजिट विद्यालय रमईपट्टी, मंगारी पिंडराई, करखियांव, समोगरा, प्राथमिक विद्यालय पिंडरा, मंगारी, हीरापुर गंजारी, सिंधोरा, चकदुल्ला, अहिराबीर, सुरही, फुलपुर, और बेलारी में भी दीपावली पर्व पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर कई विद्यालयों ने अपने यहां कार्यरत रसोइयों को उपहारस्वरूप साड़ी, मिठाई और धनराशि देकर सम्मानित किया।