97 यूपी बटालियन एनसीसी कैंप का जोशभरा आगाज: कैडेटों को मिला करियर निर्माण का मंत्र
वाराणसी: बनपुरवा में चल रहे 97 यूपी बटालियन एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 323 का निरीक्षण एनसीसी वाराणसी ‘बी’ ग्रुप के कमांडर ग्रुप कैप्टन दीपक नेरकर द्वारा किया गया। शिविर में पहुंचने पर ग्रुप कमांडर का भव्य स्वागत किया गया। कैंप कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एस के पांडे, एडम ऑफिसर कर्नल सिद्धार्थ सिंह, कैंप एडजुटेंट मेजर अनिल कुमार, ट्रेनिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट आयुष कुमार, लेफ्टिनेंट अरुण कुमार मौर्य, कैप्टन अमित कुमार सिंह, सेकंड ऑफिसर अजय कुमार मिश्रा, और सूबेदार मेजर अनिल कुमार ने स्वागत समारोह की अगुवाई की।
गार्ड ऑफ ऑनर्स और फ्लैग एरिया का निरीक्षण
ग्रुप कमांडर का स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर्स से किया गया। इसके बाद, उन्होंने कैडेटों द्वारा तैयार किए गए फ्लैग एरिया का निरीक्षण किया और उसमें सुधार के लिए निर्देश दिए। तत्पश्चात, ग्रुप कमांडर ने आईजीसी कैडेटों की ड्रिल का गहन निरीक्षण किया।
कैडेटों को रोजगार के अवसरों पर मार्गदर्शन :
अपने संबोधन में ग्रुप कमांडर दीपक नेरकर ने कैडेटों को विभिन्न रोजगार के अवसरों के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कैडेटों को ऐसे अवसरों का लाभ उठाना चाहिए, जिससे वे विभिन्न क्षेत्रों में अपना करियर बना सकें और देश के विकास में अपना योगदान दे सकें।
उपस्थित प्रमुख लोग
इस अवसर पर अधीक्षक लेफ्टिनेंट एम एस यादव, 97 यूपी बटालियन के ऑफिस स्टाफ, पीआई स्टाफ और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।