अपराध ऑन द स्पॉट पूर्वांचल वाराणसी 

वाराणसी: बीयर की दुकान पर शुरू हुआ झगड़ा पहुंचा घर तक, अधेड़ की हत्या

साधोगंज में मारपीट की घटना से इलाके में सनसनी

वाराणसी, बड़ागांव: साधोगंज बाजार में सोमवार की रात 9 बजे एक बीयर की दुकान पर हुए विवाद ने भयानक मोड़ ले लिया। दुकान पर कुछ युवकों और एक युवक के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद मनबढ़ युवकों ने विवादित युवक के घर जाकर बरामदे में सो रहे 55 वर्षीय अधेड़ को उस युवक के रूप में समझकर लाठी-डंडों से निर्मम तरीके से पीट-पीट कर घायल कर दिया। घायल व्यक्ति को परिजन आनन-फानन में तरना स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के दामाद ने हत्या का आरोप लगाया

पुलिस को दी गई तहरीर में मृतक के दामाद ने कई नामजद लोगों सहित अज्ञात युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जौनपुर से बेटी के ससुराल आए थे मृतक जगरनाथ

जानकारी के अनुसार, मृतक जगरनाथ जौनपुर के मछली शहर में सिंचाई विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। वे तीन दिन पहले अपनी बेटी के ससुराल चिमटहिया, साधोगंज आए थे और वहीं रह रहे थे। घटना के समय वे घर के बरामदे में सो रहे थे, जब अचानक आधा दर्जन से अधिक लोगों ने उन्हें सोते हुए ही हमला कर घायल कर दिया। इस बीच उनका दामाद विनोद मौके पर पहुंचा, जिसके बाद हमलावर वहां से भाग निकले।

बीयर की दुकान पर हुए विवाद ने लिया जानलेवा रूप

विनोद के अनुसार, मंगलवार की रात साधोगंज बाजार की बीयर की दुकान पर उसका रिंकू, परमेश, रमेश और अनिल पटेल से विवाद हुआ था। बीच-बचाव के बाद विनोद वहां से लखापुर गांव में दावत में चला गया था, जबकि विपक्षी युवक अपने गांव लौट गए।

विनोद का आरोप है कि इसी विवाद के चलते विपक्षी युवकों ने इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और संदिग्धों की तलाश जारी है।

Related posts