अपराध ऑन द स्पॉट वाराणसी 

जमीन के नाम पर फर्जीवाड़ा: कोलकाता में रहने वाले शख्स की पैतृक जमीन फर्जी दस्तावेजों से बेची, FIR

वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां कोलकाता में रहने वाले सत्यम सिंह की पैतृक जमीन को फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी से बेच दिया गया।

सत्यम सिंह ने आरोप लगाया है कि किसी ने उनके नाम पर फर्जी आधार कार्ड बनाकर उनकी अनुपस्थिति का फायदा उठाते हुए रतनपुर, करमपुर और पचरासी गांवों में स्थित उनकी जमीन बेच दी।

सत्यम सिंह का कहना है कि रजिस्ट्री कार्यालय से जानकारी मिलने पर उन्हें इस धोखाधड़ी का पता चला। जांच में सामने आया कि जमीन के फर्जी बैनामे में लालमनि, जयप्रकाश विश्वकर्मा और प्रदुम्न यादव सहित अन्य लोगों के नाम शामिल हैं, जिन्होंने मिलकर जमीन का विक्रय करवा लिया था।

भुक्तभोगी ने आरोपितों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनाने, धोखाधड़ी और जमीन की अवैध बिक्री के आरोप में थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपितों की धरपकड़ के लिए लगी है।

Related posts