अपराध ऑन द स्पॉट पूर्वांचल वाराणसी 

फाटक बंद, बदमाशों का खेल शुरू: रेलवे क्रॉसिंग पर बाइक की डिग्गी से 5 लाख लेकर फरार बदमाश

वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र में सर्वोदय इंटर कॉलेज के पास बुधवार दोपहर एक सनसनीखेज घटना हुई, जिसमें अपाचे बाइक सवार दो उचक्के एक स्वास्थ्यकर्मी के बाइक की डिग्गी से पांच लाख रुपये लेकर फरार हो गए। पीड़ित विजय पटेल, जो आयुर्वेद विभाग में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत हैं, ने यह राशि अपने रिश्तेदार को उधार की अदायगी के लिए बैंक से निकाली थी।

बैंक से निकाले थे पांच लाख रुपये

घटना के दिन विजय पटेल, जो रसूलहा गांव के निवासी हैं, अपने साथी दीना पटेल के साथ मड़ैया से बैंक पहुंचे थे। बैंक से पांच लाख रुपये निकालकर उन्होंने इसे अपनी बाइक की डिग्गी में सुरक्षित रख लिया और घर की ओर रवाना हुए।

सर्वोदय इंटर कॉलेज के पास रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक बंद होने के कारण उन्हें रुकना पड़ा। इसी दौरान, पहले से मौके की ताक में बैठे उचक्कों ने उनकी बाइक की डिग्गी खोलकर रुपये से भरा बैग निकाल लिया और भीड़ में धक्का देकर कपसेठी से कछवा रोड की ओर भाग निकले।

पुलिस जुटी है सीसीटीवी फुटेज खंगालने में

घटना के तुरंत बाद विजय ने शोर मचाते हुए उचक्कों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही दूरी पर वे उनकी नजरों से ओझल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही कपसेठी पुलिस और एडीसीपी आकाश पटेल मौके पर पहुंचे और बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Related posts