अपराध ऑन द स्पॉट वाराणसी 

वाराणसी: बसनी बाजार में संयुक्त पुलिस आयुक्त की चौपाल, जमीनी विवाद से लेकर भ्रष्टाचार की शिकायत आई

वाराणसी: बड़ागांव के बसनी बाजार स्थित सुभद्रा कुमार इंटर कॉलेज के सभागार में रविवार सुबह संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. जे एंजिलरसन ने ग्रामीण चौपाल आयोजित की और जनसमस्याओं को सुना। सुबह लगभग साढ़े दस बजे शुरू हुई इस चौपाल में डॉ. एंजिलरसन ने ग्रामीणों की शिकायतें गंभीरता से सुनीं और उनके त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जमीनी विवादों के मामले पहुंचे

चौपाल में हरहुआ क्षेत्र के सुरवां निवासी नितीश कुमार ने शिकायत की कि कुछ प्रभावशाली लोगों ने उनकी जमीन के नक्शे में बदलाव कर उस पर कब्जा कर लिया है। वहीं कोईराजपुर निवासी राजेंद्र प्रसाद ने अपने पड़ोसियों नंदलाल और कमलेश पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनकी जमीन पर नाद चन्नी रखकर कब्जा जमा लिया है।

इसके अलावा बड़ागांव बाजार निवासी साड़ी व्यापारी फारूक ने बताया कि असलम अली और उसके साथी ने उनकी 20 फीट कीमती जमीन पर कब्जा कर लिया है और धमकियां भी दे रहे हैं। असलम ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि फारूक 11 विस्वा जमीन का बैनामा कर चुके हैं, लेकिन 13 विस्वा जमीन पर कब्जा जमा रहे हैं और रोकने पर धमकी देते हैं।

चकरोड और सड़क मरम्मत का मुद्दा

बसनी गांव की निवासी रेणु ने गांव के ही एक व्यक्ति पर चकरोड बनने से रोकने का आरोप लगाया। वहीं, रामनगर गांव के पूर्व प्रधान शारदा पांडेय ने बताया कि उनके गांव से गुजरने वाला मुख्य मार्ग कई महीनों से क्षतिग्रस्त पड़ा है। इस पर भी पुलिस आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।

भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठा

खरावन गांव के निवासी उमेश चौबे ने लेखपाल पर आरोप लगाया कि जमीन के बंटवारे के एवज में उनसे 20 हजार रुपये की मांग की गई। इस पर संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. एंजिलरसन ने एंटीकरप्शन विभाग को लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए और नायब तहसीलदार राधेश्याम यादव को मामले की जांच का आदेश दिया।

सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता

जनसुनवाई में कुल 15 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए, जिनमें से अधिकांश जमीनी विवाद और सरकारी सेवाओं से जुड़े थे। डॉ. एंजिलरसन ने सभी प्रकरणों के शत प्रतिशत निस्तारण का निर्देश दिया और जनहित में तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार, नायब तहसीलदार आर.के. यादव, बसनी प्रधान अमलेश पटेल, बड़ागांव थाना प्रभारी अजय पांडेय सहित कई विभागीय अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे। जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों को जनता के प्रति जवाबदेही और संवेदनशीलता बरतने के निर्देश भी दिए गए।

Related posts