चलाया गया सघन चेकिंग अभियान: बिना हेलमेट, तीन सवारी और काली फिल्म वाले वाहनों पर शिकंजा
वाराणसी: पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर यातायात माह के तहत वाराणसी के विभिन्न इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। डीसीपी काशी गौरव बंसवाल और पुलिस उपायुक्त गोमती प्रमोद कुमार समेत अन्य अधिकारी खुद चेकिंग अभियान में सक्रिय रहे।
एडीसीपी वरुणा सरवणन टी के नेतृत्व में तड़के बौलीया तिराहे और शिवपुर पुरानी चुंगी पर वाहनों की गहन जांच की गई। इस अभियान के तहत तीन सवारी, काली फिल्म लगी चार पहिया वाहन और बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों को प्राथमिकता से निशाने पर लिया गया।
चेतगंज थाने की पुलिस ने रामकटोरा चौराहे पर, वहीं मंडुआडीह पुलिस ने लहरतारा में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की तलाशी ली। इस दौरान बिना नंबर की बाइक और तीन सवारियों वाले वाहनों का चालान काटा गया और कुछ वाहनों को सीज भी किया गया।
दशाश्वमेध थाने की पुलिस ने कोदई चौकी पर, इसी तरह रामनगर पुलिस ने रामनगर कस्बा और सिगरा पुलिस ने साजन तिराहा तथा सारनाथ पुलिस मुनारी में वाहनों की जांच की।
चेकिंग के दौरान फोर-व्हीलर चालकों को सीट बेल्ट का उपयोग करने और टू-व्हीलर चालकों को हेलमेट पहनने और ट्रिपल सवारी न करने की हिदायत दी गई। कुछ वाहनों का चालान कर उन्हें सीज किया गया, जबकि कुछ को चेतावनी देकर छोड़ा गया।