JCP ने जन चौपाल में सुनी लोगों की समस्याएं: ज्यादातर इस तरह की शिकायतें पहुंची, जल्द समाधान के निर्देश
पंकज मिश्रा
वाराणसी, रोहनिया: स्थानीय थाना क्षेत्र के गंगापुर नगर पंचायत स्थित एक मैरिज लॉन में आयोजित जन चौपाल में संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. के. एजील रसन, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा और एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना। इस चौपाल में लोगों ने जमीन पर कब्जा, राशन कार्ड, पेंशन, आवास और पानी से जुड़ी समस्याओं को उठाया।
समस्याओं का जल्द समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश
जन चौपाल के दौरान अधिकारियों ने रोहनिया थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ला और संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।
प्रमुख शिकायतें
- विकास पटेल (हरिहरपुर) ने कॉलोनाइजर द्वारा 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की शिकायत की।
- मनोज वर्मा (ग्राम प्रधान, मोहन सराय) ने अपने ग्राम सभा में बारात घर की जमीन की नापी कराने का मुद्दा उठाया।
- लाल बिहारी पटेल (ग्राम प्रधान, बैरवन) ने ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों की जमीन से जुड़ी शिकायत की।
- रानी विन्द (गंगापुर) ने अपने पति के दूसरी शादी और बच्चों की देखभाल न करने की शिकायत दर्ज कराई।
- लालती देवी ने विधवा पेंशन की समस्या उठाई।
- कमला देवी (पिलखिली) ने अपने बेटे मुन्नालाल को ट्रैक्टर चोरी के मामले में गलत तरीके से फंसाने का आरोप लगाया।
- श्रीनाथ पटेल (ग्राम प्रधान, घमहापुर) ने अपने गांव की बंजर जमीन को दूसरे गांव में आवंटन किए जाने पर नाराजगी जताई।
अधिकारियों की उपस्थिति
इस जन चौपाल में रोहनिया थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ला, नायब तहसीलदार श्याम नारायण तिवारी, एडीओ पंचायत आराजी लाइन प्रवीण कुमार सिंह, लेखपाल संजय कुमार वर्मा, राजेश्वर सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।