LBS एयरपोर्ट पर चाबी गुमने से 30 मिनट तक फंसे रहे यात्री: लॉक काटकर निकाले गए बाहर, एक यात्री ने X पर लिखा-… हाल देखिए
सोशल मीडिया पर यात्री ने कसा तंज
वाराणसी: शारजाह से वाराणसी पहुंचे यात्रियों को रविवार शाम लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 30 मिनट तक अराइवल गेट के बाहर खड़ा रहना पड़ा। कारण बना अराइवल गेट का लॉक, जिसकी चाबी गुम हो गई थी।
इसके चलते यात्रियों को गेट के लॉक काटकर बाहर निकाला गया। एक यात्री ने इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया (एक्स) पर साझा कीं और एयरपोर्ट प्रबंधन पर सवाल भी उठाए।
एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान (फ्लाइट नंबर IX 184) शारजाह से 186 यात्रियों को लेकर शाम 5:50 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा। हालांकि, अराइवल गेट का लॉक नहीं खुल पाया, और बाद में पता चला कि चाबी गुम हो गई है।
इस दौरान यात्रियों को लगभग 30 मिनट इंतजार करना पड़ा। एक यात्री ने एक्स पर इस घटनाक्रम को पोस्ट करते हुए लिखा, “वाराणसी एयरपोर्ट का हाल देखिए… इमिग्रेशन से ठीक पहले गेट का लॉक खोलने में आधे घंटे का समय लग गया।”
एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि गेट की चाबी गुम हो जाने के कारण यह असुविधा हुई। अंततः पूरे लॉक को काटकर गेट खोला गया, और बाद में लॉक को ठीक कर दिया गया। अधिकारियों ने यह भी कहा कि अधिक समय नहीं लगा था और स्थिति जल्द ही सामान्य कर दी गई।