रेलवे नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी, मिर्जामुराद पुलिस ने 6 पर दर्ज किया मुकदमा
अभिषेक त्रिपाठी
मिर्जामुराद, वाराणसी: मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में रेलवे में फाटक गार्ड की नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मंगलवार की देर रात पुलिस ने गौर गांव (मिर्जामुराद) निवासी जगदीश सेठ, गोपाल सेठ, प्रदीप सेठ, प्रीतम सेठ सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ बी.एन.एस की धारा 191(2), 318(3), 316(2), 115(2), 352 व 351(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला राहुल सेठ और आर्यन सेठ द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर आधारित है। उन्होंने बताया कि जगदीश सेठ और प्रदीप सेठ ने 9 अगस्त को रेलवे में फाटक गार्ड की नौकरी दिलवाने के लिए 1 लाख 30 हजार रुपये अग्रिम मांगे थे, और बाकी 5 लाख रुपये नियुक्ति पत्र देने के बाद देने की बात कही थी।
राहुल और आर्यन ने 9 अगस्त को ही जगदीश सेठ के खाते में 1 लाख 30 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए, लेकिन 14 अगस्त को जब नियुक्ति पत्र लेने पहुंचे तो जगदीश सेठ, गोपाल सेठ, प्रदीप सेठ, प्रीतम सेठ और अन्य अज्ञात लोग 5 लाख रुपये की मांग करने लगे। जब उन्होंने नियुक्ति पत्र देने की बात कही, तो इन सभी ने उन्हें मारपीट कर भगा दिया और जान से मारने की धमकी भी दी।
राहुल और आर्यन ने यह भी आरोप लगाया कि प्रीतम सेठ ने उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और 24 अगस्त को उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज करवा दिया।
मिर्जामुराद थाना प्रभारी अजयराज वर्मा ने बताया कि राहुल और आर्यन की शिकायत पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।