विधायक ने स्वयं की कार्ड निर्माण की पहल: विशेष शिविर में बुजुर्गों को मिला आयुष्मान कार्ड का तोहफा
वाराणसी: जनपद के 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए एक विशेष आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुंड में किया गया। शिविर में शहर दक्षिणी विधायक ने स्वयं लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए और इस योजना की लाभकारी सुविधाओं पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारक पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज किसी भी पंजीकृत अस्पताल में प्राप्त कर सकते हैं।
विधायक नीलकंठ तिवारी ने शिविर में उपस्थित बुजुर्गों के लिए उदाहरण पेश करते हुए रश्मि नगर निवासी प्रमोद कुमार मिश्रा और सुदामापुर निवासी राधा देवी का आयुष्मान कार्ड अपने मोबाइल से स्वयं बनाया। उन्होंने उपस्थित लोगों को इसे मोबाइल पर बनाने की प्रक्रिया भी समझाई और अपील की कि अधिक से अधिक लोग इस प्रक्रिया को अपनाएं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि आगामी दिनों में भी इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा बुजुर्गों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अब एंड्रॉयड और आईफोन उपयोगकर्ता इस एप को अपने फोन से डाउनलोड करके आयुष्मान कार्ड आसानी से बना सकते हैं।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी डॉ. एसएस कनौजिया ने बताया कि इस शिविर में 74 बुजुर्गों के कार्ड बनाए गए, जबकि पूरे जनपद में 1067 कार्ड आज बनाए गए हैं। एक सप्ताह में 5056 कार्ड बनाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड के लिए आधार-आधारित ई-केवाईसी अनिवार्य है।
कैसे बनेगा यह विशेष कार्ड
बुजुर्ग https://pmjay.gov.in पर जाकर या गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान ऐप डाउनलोड कर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा जनसेवा केंद्र, पंचायत सहायक, कोटेदार और आशा कार्यकर्ता भी इस प्रक्रिया में सहयोग कर सकते हैं। ई-केवाईसी विकल्प के बाद कार्ड तुरंत जनरेट हो जाएगा।
शिविर में शहर दक्षिणी विधायक के साथ महानगर अध्यक्ष विद्या सागर राय, मंडल प्रभारी डॉ. वीरेंद्र प्रताप सिंह, महानगर महामंत्री जगदीश त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. निकुंज वर्मा समेत अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।