ITFA की राष्ट्रीय बैठक: पर्यटन क्षेत्र में सुधार पर चर्चा, समस्याओं के समाधान पर जोर
वाराणसी: इंडियन टूरिस्ट फैसिलिटेटर एसोसिएशन (आईटीएफए) की राष्ट्रीय बैठक दिल्ली में आयोजित की गई, जिसमें हिंदुस्तान के विभिन्न राज्यों के चैप्टर प्रेसिडेंट शामिल हुए। बैठक का नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश हांडू और राष्ट्रीय सचिव नरेश चड्ढा ने किया।
इस बैठक में आगामी पर्यटक सत्र को और बेहतर बनाने के उपायों पर चर्चा की गई और फील्ड में काम कर रहे फैसिलिटेटर्स की समस्याओं के समाधान पर जोर दिया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश हांडू ने कहा कि भारत के पर्यटन मंत्रालय द्वारा चलाए गए प्रोग्राम का स्वागत है, लेकिन पिछले 6 सालों से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) में फैसिलिटेटर्स के प्रवेश को लेकर कोई ठोस निर्देश जारी नहीं किया गया है।
इसके साथ ही कोर्स को भी फाइनल रूप नहीं मिला है, जिससे फैसिलिटेटर्स का भविष्य अनिश्चित बना हुआ है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस विषय पर जल्द ही ठोस कदम उठाए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश चैप्टर के अध्यक्ष विक्रम मेहरोत्रा ने कहा कि आईटीएफए के नेतृत्व में पूरे देश में बेहतर तरीके से कार्य किया जा रहा है और पर्यटन के क्षेत्र में योगदान दिया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के कोषाध्यक्ष अंकित सिंह मौर्या ने विलेज और हेरिटेज टूरिज्म को बढ़ावा देने पर जोर दिया। आगरा से आए प्रदेश सचिव कपिल शुक्ला ने पर्यटन व्यापार में नए आयाम स्थापित करने की बात कही।
बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश हांडू, राष्ट्रीय सचिव नरेश चड्ढा, यूपी चैप्टर प्रेसिडेंट विक्रम मेहरोत्रा, उत्तर प्रदेश कोषाध्यक्ष अंकित सिंह मौर्या और अन्य प्रमुख सदस्य शामिल थे।