दहेज उत्पीड़न: विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत कई पर केस दर्ज किया
विवाह के बाद दहेज मांग और उत्पीड़न से तंग विवाहिता ने पुलिस आयुक्त से लगाई न्याय की गुहार
वाराणसी, मिर्जामुराद: पुलिस आयुक्त के निर्देश पर मिर्जामुराद पुलिस ने दो मामलों में दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की धमकी के आरोपों में केस दर्ज किया है।
पहले मामले में, जौनपुर जिले के मड़ियाहूं थाना क्षेत्र की रहने वाली विवाहिता कोमल देवी की शिकायत पर उनके पति कुश ठठेरा, ससुर राजकुमार ठठेरा, सास सीता देवी, जेठ रितिक, जेठानी अर्चना, देवर घंटी, और ननद चांदनी व अंजली के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
कोमल देवी ने आरोप लगाया कि 3 मई 2023 को शादी के बाद से ही ससुराल वाले उनसे एक लाख रुपये और एक बाइक की मांग कर रहे थे। जब उसने बताया कि उसके पिता अपनी क्षमता के अनुसार दहेज दे चुके हैं, तो ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उसकी एक चार माह की बेटी भी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरे मामले में, मिर्जामुराद क्षेत्र की निवासी अंजली सैनी ने अपने पति सूरज कुमार भगत, ससुर जगलाल भगत, सास पूनम देवी, और ननद आरती गायन के खिलाफ केस दर्ज कराया है। अंजली ने बताया कि 19 सितंबर 2020 को मोहनसराय स्थित धांगड़वीर हनुमान मंदिर में उसकी शादी बड़े धूमधाम से हुई थी। उसके पिता ने शादी में 30 लाख रुपये नकद और घरेलू सामान भी दिया था।
शादी के बाद ससुराल वाले उसे अपने साथ पश्चिम बंगाल ले गए। कुछ समय बाद उन्होंने दो लाख रुपये और एक लैपटॉप की मांग की, जो उसके पिता ने पूरा कर दिया। इसके बाद ससुराल वालों ने फिर से पांच लाख रुपये की मांग शुरू कर दी और मांग पूरी न करने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। अंजली की एक बेटी भी है।
पहले पुलिस से शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद उसने पुलिस आयुक्त से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।