ऑन द स्पॉट वाराणसी 

विधिक सेवा: जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन, त्वरित न्याय के लिए मुफ्त सहायता पर चर्चा

वाराणसी: विधिक सेवा दिवस के अवसर पर शनिवार को पिंडरा स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में विधिक सेवा जागरूकता अभियान के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विजय कुमार विश्वकर्मा ने लोगों को जानकारी दी कि कैसे वे त्वरित न्याय के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण में मुफ्त न्याय सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इसके लिए जिले और तहसील स्तर पर पीएलवी (पैरा लीगल वालंटियर) तैनात किए गए हैं, जो लोगों को न्याय प्रक्रिया में सहयोग देंगे।

विजय कुमार विश्वकर्मा ने विधिक सेवा, सरकारी योजनाओं के लाभ और राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निस्तारण के विषय में विचार साझा किए।

इस अवसर पर तहसीलदार विकास पांडेय, नायब तहसीलदार विजय श्रीवास्तव, एसीएमओ डॉ. हाशमी, बीडीओ छोटेलाल तिवारी और एडीओ पंचायत अशोक चौबे ने भी उपस्थित रहकर संगोष्ठी का समर्थन किया।

कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता कृष्णानंद राय ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन जितेंद्र कुमार खरवार ने प्रस्तुत किया। इस जागरूकता अभियान में सैकड़ों छात्र-छात्राएं उनके अभिभावक और शिक्षक शामिल होकर विधिक सेवा के महत्व को समझने का प्रयास किया।

Related posts