वाराणसी 

पुलिस स्मृति दिवस: वीर शहीदों को पुलिस आयुक्त ने दी श्रद्धांजलि, शोक सलामी के साथ नमन किया गया

वाराणसी: पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर कर्तव्य की बेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर वीर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प एवं पंजीयन न्यायालय शुल्क, उत्तर प्रदेश, रवीन्द्र जायसवाल, राज्यमंत्री आयुष, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, उत्तर प्रदेश दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया, आयुक्त कौशल राज शर्मा, संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध डॉ. के एजिलरसन, पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र मोहित गुप्ता, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस. चन्नप्पा, पुलिस उप महानिरीक्षक आईबी दिव्य मिश्र, तथा वाराणसी कमिश्नरेट के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक, यातायात निरीक्षक, शाखा प्रभारी एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने 1959 में लद्दाख की ऊंचाइयों पर चीनी सेना के हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 10 जवानों के अदम्य साहस और बलिदान को स्मरण किया।

उन्होंने बताया कि 01.09.2023 से 31.08.2024 तक की अवधि में सम्पूर्ण भारतवर्ष में 216 पुलिसकर्मियों ने कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी, जिनमें उत्तर प्रदेश पुलिस के दो वीर आरक्षी सचिन राठी (जनपद कन्नौज) और रोहित कुमार (जनपद प्रतापगढ़) शामिल हैं।

समारोह के दौरान, शहीदों की स्मृति में पुलिस लाइन्स के विशेष सशस्त्र जवानों ने शोक सलामी दी और उपस्थित सभी लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर अमर वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related posts