धार्मिक अनुष्ठान और कन्या पूजन: शायर माता का वार्षिक श्रृंगार, लोकगीतों ने बिखेरी धूम
पंकज मिश्रा
रोहनिया, वाराणसी: नवरात्रि के अष्टमी पर गुरुवार की रात शहावाबाद स्थित जीटी रोड के किनारे सागरपुर मोड़ पर शायर माता की वार्षिक श्रृंगार पूजा और भंडारा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन चंदू यादव और विनोद यादव के नेतृत्व में हुआ, जिसमें ग्राम प्रधान मनीष जायसवाल भी मुख्य रूप से शामिल हुए।
धार्मिक अनुष्ठान और कन्या पूजन
कार्यक्रम के दौरान कर्मकांडी ब्राह्मण तिलकधारी मिश्रा ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ शायर माता की पूजा और हवन संपन्न कराया। इसके बाद ग्राम प्रधान मनीष जायसवाल ने नौ कन्याओं का पूजन किया, जिन्हें भोजन और दक्षिणा के रूप में उपहार भी भेंट किए गए। महिलाओं द्वारा देवी गीत और पचरा गाए गए, जिससे माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया।
लोकगीतों से सजी सांस्कृतिक संध्या
पूजा के उपरांत लोकगीत बिरहा कलाकार ज्योति यादव (प्रतापगढ़) और शारदा यादव (वाराणसी) ने अपने मधुर सुरों से सभी का मन मोह लिया। देवी गीतों के साथ-साथ करुण रस, भक्ति रस, वीर रस और हास्य रस से भरे गीतों ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। उनकी प्रस्तुतियों ने पूरे आयोजन में सांस्कृतिक रंग भर दिए।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान, दीपक जायसवाल, गरीब यादव, देवनाथ मिश्रा और संतोष अनल जैसे गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति ने आयोजन को और भी भव्य बना दिया।
समापन
पूजा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ इस भव्य आयोजन का समापन हुआ। शायर माता की कृपा से श्रद्धालु भक्तों ने आशीर्वाद प्राप्त किया और भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर पुण्य अर्जित किया।