व्यापारी ने खुद को पिस्टल से गोली मारकर दी जान: कमरे में मिले खून से लथपथ मिले
वाराणसी: चेतगंज थाना क्षेत्र के कालीमहल में शनिवार को गुटखा व्यापारी विजय राठौर उर्फ बबलू राठौर (52) ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर जान दे दी। परिजनों के अनुसार वह पिछले सात-आठ महीनों से अवसादग्रस्त थे और उनका इलाज चल रहा था। पुलिस पारिवारिक कलह के पहलू की भी जांच कर रही है।
विजय राठौर चेतगंज के कालीमहल इलाके में अपनी पत्नी श्वेता, एक बेटे और दो बेटियों के साथ रहते थे। उनके पास एक और मकान और कई जमीनें थीं। वह गुटखा कंपनी के पूर्वांचल स्तर के बड़े थोक व्यापारी थे।
खोजबीन में कमरे में मिले खून से लथपथ
शनिवार सुबह विजय घर में नहीं दिखे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद वह घर के एक कमरे में बेड पर खून से लथपथ पड़े मिले। उन्होंने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से दाईं कनपटी पर गोली मारी थी।
अस्पताल में हुई मौत
आनन-फानन में परिजन उन्हें कैंट रोडवेज स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने शुरू की जांच
एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में विजय के अवसादग्रस्त होने की बात सामने आई है। घटना में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी पिस्टल और कारतूस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पारिवारिक तनाव की आशंका के तहत भी मामले की जांच की जा रही है।