सड़क पर मौत की दस्तक: अधेड़ की दर्दनाक मौत के बाद उबला जनाक्रोश, परिजनों ने लाश रख किया इंसाफ का इंतजार
शिवपुर, वाराणसी: शिवपुर थाना क्षेत्र के सभईपुर गांव में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसे में एक पिकअप वाहन की चपेट में आकर 55 वर्षीय राधेश्याम पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। पिकअप चालक घटनास्थल से फरार हो गया। हादसे के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर ड्राइवर की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
कैसे हुई दुर्घटना?
राधेश्याम पटेल, जो सभईपुर के निवासी थे और पान की दुकान चलाते थे, शाम करीब 5:45 बजे अपनी दुकान से पानी लेने के लिए सड़क पार कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह सड़क के किनारे पटरी पर खड़े थे तभी एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पिकअप ड्राइवर ने गाड़ी बैक की, जिससे राधेश्याम पटेल की दर्दनाक मौत हो गई।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। मृतक की पत्नी सोनझारी और उनके बच्चे इस घटना से गहरे सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने का प्रयास किया गया, लेकिन परिजनों ने पिकअप चालक की गिरफ्तारी और मुआवजा मिलने तक शव नहीं ले जाने दिया।
पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे
घटना के बाद एसीपी कैंट विदुष सक्सेना और शिवपुर थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश की। खबर लिखे जाने तक पुलिस लोगों को समझ रही थी।