दुकान और मंदिरों में चोरी: 6 किलोमीटर के अंतराल पर पड़ने वाले दो थाना क्षेत्रों में घटनाएं, चार जगहों से सामान ले गए चोर
वाराणसी: हमीरापुर, फूलपुर में संदीप तिवारी उर्फ पिंटू की दुकान में गल्ला (रुपया रखने वाली पेटी) की चोरी की घटना सामने आई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। वहीं चोर बच्चों का गुल्क भी उठा ले गए हैं।
एक दूसरे से 6 किलोमीटर के अंतराल पर पड़ने वाले फूलपुर और बड़ागांव दोनों थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर कुल मिलाकर चार जगह चोरी की घटनाएं हुई हैं। सभी घटनाओं पर पुलिस की जांच जारी है, लेकिन स्थानीय लोगों ने गश्त में लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई है।
तुरंवा महादेव मंदिर में चोरी
बीकापुर के प्रसिद्ध तुरवां महादेव मंदिर से चोरों ने दान पेटी से नकदी उड़ा ली। मंदिर के महंत महेंद्र नाथ गोस्वामी ने इस घटना की सूचना दी।
काली माता मंदिर में चोरी
कुआर बाजार, फूलपुर के प्रसिद्ध मां काली मंदिर में चोरी की बड़ी घटना हुई। चोर मंदिर का ताला तोड़कर आभूषण, चांदी का मुकुट, चांदी का त्रिशूल और दानपेटी में रखा चढ़ावा लेकर फरार हो गए। मौके पर चौकी इंचार्ज कठिराव पहुंचे, लेकिन बाजारवासियों ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाने की मांग की।
बिजलीकर्मी की बाइक चोरी
हरहुआ इलाके से बिजली विभाग में कार्यरत अरविंद कुमार यादव की बाइक चोरी हो गई। चोरी की यह घटना एक्सिस बैंक के सामने सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने पीड़ित को चौकी में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी है।