हनुमान मंदिर में चोरी: चोरों ने तोड़ा दरवाजा, हजारों रुपये का सामान उड़ाया
वाराणसी: फूलपुर थाना क्षेत्र स्थित हनुमान मंदिर से रात के समय चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घंटा-घड़ियाल, बर्तन और अन्य पूजा सामग्री समेत करीब 30 हजार रुपये का सामान चुरा लिया।
मंदिर के पुजारी बीरबल ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह रात लगभग 9 बजे पूजा और आरती के बाद मंदिर का ताला बंद कर अपने घर चले गए। रात में चोरों ने मंदिर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और सीकड़ में बंधे दो 50 किलो के घंटे, पूजा के बर्तन, ताबे का शेष नाग सहित अन्य बर्तन उठा ले गए।
घटना की जानकारी मिलने पर फूलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, हालांकि चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस ने मामले की जांच जारी रखते हुए चोरी की घटना को लेकर त्वरित कार्रवाई की बात की है।