छठ पूजा का मौका, चोरों ने साधा निशाना: ससुराल गए परिवार के घर में लाखों की चोरी, इतनी जगहों पर घटनाएं
वाराणसी: छठ महापर्व पर जब हर कोई अपनों के बीच खुशियां बांट रहा था तब चोरों ने मौका देखकर इंद्रपुर खोरी निवासी आतिश श्रीवास्तव के घर पर हाथ साफ कर दिया।
आतिश श्रीवास्तव अपने परिवार संग छठ पूजा के लिए 6 नवंबर की रात छपरा (बिहार) स्थित ससुराल गए थे। तभी चोरों ने उनके मकान का ताला तोड़ दिया।
7 नवंबर को पड़ोसी के फोन पर सूचना मिली कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। जैसे ही आतिश 8 नवंबर को घर लौटे, उन्होंने देखा कि घर का मुख्य ताला और अंदर के कमरे का ताला टूटा हुआ था।
चोरों ने अलमारी में रखे 20 हजार रुपए, एक मंगलसूत्र, सोने की चेन, एक जोड़ी टॉप्स और चांदी के पायल पर हाथ साफ कर दिया था। इस चोरी ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।
आतिश ने तुरंत घटना की सूचना शिवपुर पुलिस को दी। अब स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सारनाथ और लोहता में भी चोरी
सारनाथ और लोहता थाना क्षेत्र में चोरों ने दो दुकानों में चोरी की। दो दुकान में चोरों ने चोरी का प्रयास किया। पुलिस ने मौका मुआयना किया।
सारनाथ थाना क्षेत्र के पंचक्रोशी चौराहा पर पुलिस पिकेट से लगभग सौ मीटर की दूरी पर पैगंबरपुर निवासी ओम प्रकाश मौर्या का मेडिकल स्टोर है।
इतने का सामान चोरों के हाथ लगा
ताला तोड़कर चोर 40 हजार रुपये चुरा ले गए। इसके पहले वही चोर रात लगभग 1.40 बजे अरविंद कुमार सेठ की आभूषण की दुकान में चोरी का प्रयास करते कैद हुए हैं।
उधर, लोहता थाना क्षेत्र के भरथरा गांव में चोर संदीप केसरी के किराना की दुकान से15 हजार रुपये और कुछ सामान चुरा ले गए।