बच्चों के अधिकारों पर जागरूकता: इस तरह फैलाया संदेश, चार तरीके की बात बताई गई
वाराणसी: चाइल्ड राइट्स एंड यू (CRY) के आर्थिक सहयोग से और जनमित्र न्यास के तत्वावधान में पिंडरा के दलित बस्ती में विश्व बाल अधिकार दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों के चार प्रमुख अधिकारों – जीवन जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार और सहभागिता का अधिकार पर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों और समुदाय के लोगों ने मिलकर कैंडल मार्च निकाला, जिसका उद्देश्य बाल अधिकारों के हनन के खिलाफ जागरूकता फैलाना था। यह मार्च बच्चों के अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए लोगों में सशक्त संदेश देने का एक प्रयास था।
इस आयोजन में जनमित्र न्यास के संजय राजभर, विनोद कुमार, मंगला प्रसाद, काउंसलर गीता मौर्या और चमेली देवी ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इसके अलावा, गांव के अन्य महिला-पुरुषों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बाल अधिकारों के प्रति अपनी जागरूकता का इजहार किया।