वाराणसी: BHU की सीनियर नर्सिंग स्टाफ का घर बना निशाना, लाखों की चोरी पर पुलिस अब भी खाली हाथ
वाराणसी: लंका थाना क्षेत्र की द्वारिकापुरम कॉलोनी में 8 नवंबर की रात BHU के सुंदरलाल अस्पताल में कार्यरत सीनियर नर्सिंग स्टाफ अनिता के घर में लाखों रुपये की चोरी की घटना हुई। चोर घर में रखे करीब 50,000 रुपये नकद और लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो गए। घटना के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है।
चोरी का विवरण
अमित कुमार रजक और उनका परिवार छठ पूजा के लिए अस्सी घाट गया था। रात करीब 7:30 बजे जब वे घर लौटे, तो मेन गेट समेत कमरों और अलमारियों के ताले टूटे हुए मिले। अलमारियों से नगदी और आभूषण गायब थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू की, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस के अनुसार, मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है और कॉलोनी के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
ऑटो ड्राइवर पर शक
अमित कुमार ने बताया कि पूजा के दिन अस्सी घाट जाने के लिए उनकी पत्नी अनिता ने कॉलोनी के ही एक ऑटो ड्राइवर को बुलाया था। परिवार ऑटो में बैठकर घाट के लिए रवाना हुआ, और इसी दौरान घर का दरवाजा उसी ड्राइवर के सामने बंद किया गया था। परिवार को शक है कि ड्राइवर ने इस जानकारी का गलत फायदा उठाकर चोरी में किसी तरह की संलिप्तता दिखाई हो सकती है।
पुलिस का बयान
लंका थाना के इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा का कहना है कि चोरी के संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। सभी संभावित कोणों से मामले को देखा जा रहा है, और आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है।
यह वारदात वाराणसी के लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा रही है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि पुलिस जल्द ही चोरों तक पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार करेगी।