अष्टमी पर वाराणसी का नजारा: दुर्गा पूजा पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वाराणसी: नवरात्रि के अष्टमी के अवसर पर वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित भव्य दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर में श्रद्धा और भक्ति का माहौल देखने को मिला। एडिशनल सीपी ला एंड ऑर्डर डॉ. एस चनप्पा, डीएम एस. राजलिंगम और एडीसीपी वरुणा सरवणन टी ने शिवपुर क्षेत्र के दुर्गा पूजा पंडालों का पुलिस बल के साथ निरीक्षण किया और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया।
पंडालों की आकर्षक सजावट
हमारे रोहनिया प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और त्रिपुरारी यादव के अनुसार, मोहन सराय स्थित जय मां दुर्गे स्पोर्टिंग क्लब और राजातालाब के नवयुवक संघ दुर्गा पूजनोत्सव समिति समेत विभिन्न पूजा समितियों द्वारा भव्य पंडाल स्थापित किए गए हैं। पंडालों की आकर्षक सजावट, रंग-बिरंगी रोशनी और देवी गीतों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे मां दुर्गा के दर्शन करने पहुंचे। राजातालाब और रोहनिया थानों के प्रभारी निरीक्षकों ने भी विभिन्न पूजा स्थलों का दौरा कर सुरक्षा की निगरानी की।
देवी गीतों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया
अभिषेक त्रिपाठी की रिपोर्ट के अनुसार, शिव शक्ति युवा क्लब दुर्गा पूजा समिति (बंगलाचट्टी) द्वारा बनाए गए पंडाल में मां दुर्गा की अद्भुत छवि ने अष्टमी के अवसर पर भक्तों को आकर्षित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों और देवी गीतों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। नव बाल दुर्गा पूजा समिति (पुरानी बाजार) के बालकुमार गुप्ता ने बताया कि पंडाल में भक्तों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है और प्रसाद वितरण के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है।
पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी
रामनगर से संजय पांडेय की रिपोर्ट के अनुसार, शाम होते ही यहां के दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी। संतोष साहनी के मुताबिक, लंका क्षेत्र में भी भक्तों की भीड़ में काफी उत्साह देखा गया। बड़ागांव के सतीश कुमार और संतोष गुप्ता की रिपोर्ट के अनुसार, पंडालों में लोगों की भीड़ लगी हुई थी।
संतोष पांडेय ने बताया कि वाराणसी में दुर्गा पूजा के दौरान पुलिस और प्रशासन के सुरक्षा प्रबंध चुस्त-दुरुस्त दिखे। संबंधित थाना प्रभारी लगातार क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, जिससे श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के पूजा-अर्चना कर सकें।
बिना परेशानी के दर्शन कर रहे श्रद्धालु
वाराणसी में दुर्गा पूजा का उत्सव भव्य और अनुशासनपूर्ण तरीके से मनाया जा रहा है। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिससे श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के मां दुर्गा के दर्शन कर पा रहे हैं।