मिट्टी की दीवार ढहने से 11 मजदूर मलबे में दबे: एक की मौत, ठेकेदार फरार
वाराणसी: पानी टंकी (भेलूपुर) के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब मिट्टी की एक ऊंची दीवार अचानक ढह गई और वहां काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए।
इस हादसे में कुल 11 मजदूर मलबे की चपेट में आ गए, जिनमें से 25 वर्षीय बबलू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को तत्काल बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, सभी मजदूर मिर्जापुर के कौवासाथ गांव के निवासी हैं। सभी आज ही ठेकेदार अरुण तिवारी द्वारा मिट्टी कटाई के काम के लिए बुलाए गए थे। बताया गया है कि 10 फीट ऊंची यह दीवार काफी गीली थी।
जब मजदूर मिट्टी की कटाई कर रहे थे, तभी दीवार का एक बड़ा हिस्सा अचानक करीब 12 फीट के दायरे में गिर गया, जिससे मजदूर उसके नीचे दब गए।
दुर्घटना में बबलू की मौत हो गई, जबकि उनके पिता, 45 वर्षीय मुन्नालाल, और 25 वर्षीय प्रकाश की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के बाद ठेकेदार अरुण तिवारी मौके से फरार हो गया। अन्य घायल मजदूरों में मनोज, विनोद, यूथ, सूबेदार, राजू, टिंकू और राजकुमार को हल्की चोटें आई हैं।