वाराणसी 

लेखपाल संघ का 63वां स्थापना दिवस: कपड़ा-फल वितरण और रक्तदान किया गया

वाराणसी: उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ का 63वां स्थापना दिवस पिंडरा तहसील में उत्साह और समाजसेवा के साथ मनाया गया। लेखपाल संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में संघ के संस्थापक स्व. मुरारी लाल शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर लेखपाल संघ ने समाजसेवा की भावना से गरीबों में कपड़े और फल का वितरण किया। इसके साथ ही, संघ के सदस्यों ने आई एम आई ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान भी किया, जिससे समाज में सेवा का संदेश दिया गया।

इस कार्यक्रम में पूर्व जिला मंत्री आशीष प्रकाश शर्मा, तहसील मंत्री संतोष सिंह, कपीश तिवारी, पीके आर्या, शैलेश, अजीत सहित कई लेखपाल उपस्थित रहे और स्थापना दिवस के इस विशेष अवसर को सार्थक बनाया।

Related posts