वाराणसी शिक्षा 

आत्मनिर्भरता का दिया संदेश: 76 छात्राओं को मिले स्मार्टफोन

वाराणसी के पिंडरा स्थित एक महिला महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद अभियान के तहत 76 छात्राओं को सरकार द्वारा प्रदत्त निशुल्क स्मार्टफोन वितरित किए गए। इस अवसर पर आयोजित समारोह में छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने और डिजिटल युग में कदम से कदम मिलाने का संदेश दिया गया।

स्मार्टफोन से आत्मनिर्भरता की ओर


समारोह को संबोधित करते हुए बीईओ पिंडरा विनोद कुमार मिश्रा ने कहा कि यह पहल छात्राओं को डिजिटल युग की प्रतिस्पर्धा में बनाए रखने के साथ-साथ स्वरोजगार के नए अवसर प्रदान करेगी। उन्होंने कहा, “स्मार्टफोन का सही उपयोग जीवन में प्रगति लाएगा, जबकि दुरुपयोग से नुकसान भी हो सकता है। सही उपयोग ही इसकी सार्थकता है।”

डिजिटल युग में स्मार्ट बनें छात्राएं


पूर्व जिला पंचायत सदस्य कृष्ण कुमार गुप्ता ने कहा कि आधुनिक डिजिटल युग में स्मार्टफोन छात्राओं को अधिक आत्मनिर्भर और स्मार्ट बनाने में सहायक होगा। उन्होंने छात्राओं को तकनीक के माध्यम से शिक्षा और आत्मनिर्भरता के नए आयाम छूने का आह्वान किया।

सफल आयोजन और सहभागिता


समारोह में महाविद्यालय की प्रिंसिपल छाया पाठक ने अतिथियों का स्वागत किया और धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता डॉ. विजयालक्ष्मी ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं और अभिभावक उपस्थित रहे।

Related posts