वाराणसी 

सांप के काटने से 8 साल की बच्ची की मौत: बोली- पैर में कुछ काट लिया, घर वालों को समझने में देर लग गई

वाराणसी। राजातालाब थाना क्षेत्र के व्यासपुर जक्खिनी निवासी कक्षा 2 की छात्रा अंतिमा (8) की सर्पदंश के कारण मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, ऑटो चालक सूरज राजभर की पुत्री अंतिमा मंगलवार को वह अपने घर के बाहर खेल रही थी। कुछ देर बाद, उसने अपनी मां प्रेमशिला से कहा कि उसके पैर में किसी ने काट लिया है।

इसके बाद, उसे उल्टियां होने लगीं। परिवार वाले तुरंत उसे इलाज और झाड़ फूंक के लिए गाजीपुर ले गए, लेकिन बालिका को बचाया नहीं जा सका। अंतिमा चार भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। उसकी मौत के बाद परिवार के सदस्य गहरे शोक में डूबे हुए हैं।

Related posts