अपराध उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट पूर्वांचल वाराणसी 

गायब किशोर की अधजली लाश मिली: इस तरह लोगों को हुई जानकारी, खुलासे के लिए पुलिस की आठ टीमें लगाई गईं

वाराणसी: शिवपुर थाना क्षेत्र के दानुपुर में शनिवार की शाम अधजली लाश मिली। लाश की पहचान 18 वर्षीय किशोर के रूप में हुई। घटना की जानकारी तब हुई जब शाम एक बच्चा बकरी चराते हुए उस जगह पर पहुंच गया जहां शव पड़ा था।

बच्चे का पैर जब शव पर पड़ा तो वह भयभीत होकर भागा और गांव वालों को बताया। लोगों ने आकर देखा तो झाड़ी में अधजला शव पड़ा हुआ था, जिसका एक पैर और एक हांथ गायब था। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर भीड़ लग गई।

लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रखवाया। परिजनों के अनुसार, किशोर एक ज्वेलरी की दुकान पर काम करता था।

बीती रात वह दुकान से आने के बाद जन्मदिन के कार्यक्रम से लौट कर घर आया था। मृतक की मां ने अधिकारियों को बताया कि रात लगभग 11.30 बजे बेटे को खोजते हुए पुलिस उसके घर आयी थी जिससे डर कर वह भाग गया, अगले दिन शाम झाड़ी में जली हुई लाश मिली।

मृतक की मां ने रोते हुए बताया कि पुलिस के चले जाने के बाद जब वह बेटे को खोजने निकली तो घर के समीप झाड़ी में से धुंआ निकल रहा था, लेकिन मुझे क्या पता था कि मेरा लाल ही उसमें जल रहा है। मां ने चीख-चीखकर कहा कि एक परिवार के लोगों ने मिलकर उसके बेटे की हत्या की है।

किशोर के भाई ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि एक युवक किसी लड़की को भगा ले गया है, दो लोग शुक्रवार की रात उसके घर आकर धमकी देते हुए आरोप लगा रहे थे किशोर ने ही उसके भतीजे से लड़की को भगवाया है।

डर की वजह से वह रात में घर से भाग गया और अगले दिन उसकी अधजली लाश झाड़ियों में मिली। भाई ने तहरीर में बताया है कि हमे शंका है कि मेरे भाई की हत्या इन्हीं लोगों ने मिलकर किया है। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है।

DCP वरुणा चंद्रकांत मीणा ने बताया कि हत्या के संदर्भ में विभिन्न पहलुओं पर हम लोग जांच कर रहे हैं, आठ टीम गठित की गई हैं, शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Related posts