चकबंदी अधिकारी गजाधर सिंह रिश्वत लेने में गिरफ्तार: आप भी घूसखोरों से परेशान हैं? इस नंबर पर शिकायत करें
वाराणसी: चकबंदी अधिकारी (राजपत्रित) गजाधर सिंह को 30 सितंबर 2024 को उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी की टीम ने 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी गाजीपुर जिले में शिकायतकर्ता विनीत कुमार राय की शिकायत के बाद हुई।
शिकायतकर्ता विनीत कुमार राय ने 22 अगस्त 2024 को ग्राम सभा मौधियां की आराजी संख्या 207/1 में चकबंदी के दौरान सीमांकन करवाने के लिए एक आवेदन दिया था। इस मामले में चकबंदी अधिकारी गजाधर सिंह ने सीमांकन कार्य के बदले 15,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद विनीत कुमार राय ने उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान, वाराणसी सेक्टर के पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
जांच में आरोपों की पुष्टि के बाद सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने 30 सितंबर को गजाधर सिंह को गाजीपुर स्थित शास्त्रीनगर में किराए के मकान में शिकायतकर्ता से 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी चकबंदी अधिकारी के खिलाफ उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी सेक्टर में भ्रष्टाचार की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई है।
यहां करें शिकायत
सतर्कता अधिष्ठान ने जनता से अपील की है कि यदि किसी सरकारी कर्मचारी (राजपत्रित/अराजपत्रित) द्वारा सरकारी काम के बदले रिश्वत की मांग की जाती है, तो वह तुरंत सतर्कता अधिष्ठान के रिश्वत विरोधी हेल्पलाइन नंबर 9454401866 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।