संत कंवर राम सिंधी युवा समिति का 19वां स्थापना दिवस: उत्कृष्ट कार्य के सिए सिंधु वीरों को किया गया सम्मानित
विक्की मध्यानी
वाराणसी: सिगरा स्थित एक होटल में संत कंवर राम सिंधी युवा समिति ने अपने 19वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया। समारोह की शुरुआत सिंधी समाज के इष्टदेव साई झूलेलाल और संत कंवर राम के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष पवन शादिजा ने मुख्य अतिथि प्रोफेसर राजा राम शुक्ल और विशिष्ट अतिथि जे.पी. बलानी का स्वागत किया।
संस्था के संरक्षक राज चंगरानी ने समिति का परिचय देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। समारोह में सिंधी समाज के उन वीरों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है। उन्हें संत कंवर राम के स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, इन युवाओं को अपने जीवन और सफलताओं की कहानी साझा करने का भी मौका मिला, जिसने समारोह में उपस्थित सभी को प्रेरित किया।
बीएचयू के प्रोफेसर जितेंद्र लालवानी ने युवाओं को समाज और देश के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा ग्रहण कर युवाओं को समाज के हित में अच्छा कार्य करना चाहिए। सभी अतिथियों ने समिति के कार्यों की सराहना की और युवाओं को प्रेरणा दी।
समारोह का संचालन दीपक वासवानी और पलक लालवानी ने किया। कार्यक्रम में सुनील वाध्या, धर्मेंद्र सेहता, कमल हरचानी और राकेश वलेचा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंत में संस्था के सचिव संजय टहलानी और कोषाध्यक्ष विक्की रूपरेला ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जय नेहलानी, गौतम बिजलानी, जिम्मी वाधवानी, पंकज सचदेवा सहित अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। समारोह ने सिंधी समाज के युवाओं के लिए प्रेरणादायक वातावरण तैयार किया, जिससे आने वाले समय में समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारियों का एहसास और भी गहरा हुआ।