अपराध ऑन द स्पॉट पूर्वांचल वाराणसी 

तीन घरों में 20 लाख से ज्यादा की चोरी: छत के रास्ते आए चोरों ने दिया वारदात को अंजाम

वाराणसी: फूलपुर थाना क्षेत्र के उसरा शहीद पाही में बीती रात चोरों ने तीन घरों में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जहां छत के रास्ते घर में घुसकर लाखों के जेवरात और नगदी चोरी कर ले गए। पीड़ितों ने कुल मिलाकर 20 लाख से अधिक की चोरी की तहरीर पुलिस को दी है।

चोरी की जानकारी देते हुए दिनेश यादव ने बताया कि चोर दीवार के सहारे छत पर चढ़कर रोशनदान तोड़कर कमरे में उतरे। उनके घर की अलमारी का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 10 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर और 1 लाख 42 हजार रुपये नगद चुरा लिए।

दिनेश के चचेरे भाई राजनारायण यादव ने भी बताया कि उनके घर की अलमारी से चांदी के जेवरात चोरी हो गए। इसके अलावा, एडवोकेट अर्पित पटेल के घर से भी चोरों ने छत के रास्ते नीचे उतरकर अलमारी का ताला तोड़कर 10 लाख रुपए के जेवर चोरी कर लिए।

वारदात के समय घर के किसी भी कमरे में ताला नहीं था, जिसके चलते घर के बाहर सोए हुए परिजनों को चोरी की भनक तक नहीं लगी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और वापस लौट गई। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है, और वे पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Related posts