बोलो सच्चे दरबार की जय: सातवें दिन मां कालरात्रि के दर्शन को काशी में भीड़, जयकारे से गूंजा दरबार
वाराणसी: शारदीय नवरात्र के सातवें दिन बुधवार को काशी में श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में मां कालरात्रि के दर्शन-पूजन किए। विश्वनाथ मंदिर के पास कालिका गली स्थित मां कालरात्रि के मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने पूरे श्रद्धा भाव से नारियल, चुनरी, माला-फूल के साथ मां के दर्शन किए और जयकारे लगाए।
मां कालरात्रि के दरबार में सुबह मंदिर का पट खुलते ही भक्तों ने “बोलो सच्चे दरबार की जय” के जयकारों के बीच दर्शन किए। मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का मानना है कि मां कालरात्रि के दर्शन से उन्हें अकाल मृत्यु से मुक्ति मिलती है और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसी आस्था के चलते यहां हर साल शारदीय नवरात्र के सातवें दिन भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है।
मां कालरात्रि का यह मंदिर विश्वनाथ मंदिर के निकट कालिका गली में स्थित है। इस दौरान पूरे क्षेत्र में भक्तों का तांता लगा रहा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भक्तों ने दर्शन-पूजन किया।
कालरात्रि के मंदिर के अलावा, नगर के अन्य देवी मंदिरों में भी भारी भीड़ रही। भक्त पूरे मनोयोग से मां का पूजन-अर्चन करने पहुंचे। अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना की।