वाराणसी 

पशु आरोग्य मेले का आयोजन: पशुपालकों को मिली निशुल्क दवाएं, देखभाल के टिप्स दिए गए

अभिषेक त्रिपाठी

मिर्जामुराद, वाराणसी: सेवापुरी ब्लॉक के छतेरी गांव में शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनों पशुपालकों को निशुल्क कैल्शियम, कीटनाशक और अन्य दवाइयों का वितरण किया गया। इस मेले का शुभारंभ सेवापुरी मंडल महामंत्री अरुण तिवारी ने मुख्य अतिथि के रूप में किया।

पशु देखभाल और बीमारियों पर विशेष जानकारी

पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए. रजी ने पशुपालकों को सर्दियों में पशुओं की देखभाल, टीकाकरण और विभिन्न बीमारियों से बचाव के टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि ठंड के मौसम में विशेष देखभाल से पशुओं की सेहत को कैसे बेहतर रखा जा सकता है। सेवापुरी के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र कन्नौजिया ने खुरपका, मुंहपका और गला घोंटू जैसी घातक बीमारियों के लक्षण और उनके बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

पशुपालकों की उपस्थिति और सहभागिता

इस अवसर पर हरविंदर सिंह पटेल, भाजपा नेता पूनम मिश्रा, बंटी तिवारी, कन्हैया तिवारी, शेरई यादव, महेंद्र यादव, झिगुरी सोनकर और कल्लू समेत दर्जनों पशुपालक मेले में उपस्थित रहे और जानकारियों का लाभ उठाया।

Related posts