वाराणसी हत्याकांड में नया मोड़: इस तरह पहुंची पुलिस टीम, मच्छरदानी में खून से सनी पड़ी थी राजेंद्र की लाश
वाराणसी(पंकज मिश्रा): रोहनिया थाना क्षेत्र के रामपुर लठिया स्थित देवनगर कॉलोनी में मंगलवार को एक सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया। भेलूपुर हत्याकांड के आरोपी राजेंद्र गुप्ता का खून से लथपथ शव उसके निर्माणाधीन मकान में पाया गया। बताया जा रहा है कि राजेंद्र चौकी पर मच्छरदानी लगाकर सो रहा था, जब उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई।
मौके पर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, एडीसीपी टी. सरवरन, डीसीपी वरूणा जोन चंद्रकांत मीणा, संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉक्टर के. एजीलरसन और क्राइम ब्रांच की टीम सहित जिले के उच्च अधिकारी पहुंचे और घटना की जांच की। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड भी मामले की गहराई से छानबीन करने के लिए मौजूद थे।
भेलूपुर हत्याकांड का संदिग्ध
पुलिस के मुताबिक, राजेंद्र गुप्ता पर सोमवार रात अपनी पत्नी नीतू और बच्चों बेटे सुबेंद्र, बेटे नवनेंद्र और बेटी गौरांगी की गोली मारकर हत्या करने का आरोप था। भेलूपुर हत्याकांड की वारदात के बाद से राजेंद्र लापता था, और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
क्राइम ब्रांच की टीम ने सर्विलांस की मदद से राजेंद्र की लोकेशन ट्रेस कर रोहनिया थाना क्षेत्र के रामपुर लठिया स्थित उसके निर्माणाधीन मकान तक पहुंची। वहां चौकी पर मच्छरदानी के अंदर खून से सना उसका शव मिला, लाश पर भी गोली लगने के निशान थे।
आगे की जांच जारी
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि राजेंद्र की मौत आत्महत्या थी या किसी ने उसे मार डाला। पुलिस की टीम हर संभव एंगल से जांच कर रही है। पुलिस राजेंद्र के आपराधिक इतिहास और पिछले कुछ दिनों के घटनाक्रम पर भी नजर बनाए हुए है।
इस वारदात ने वाराणसी को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से छानबीन में जुटी हुई है।