डाला छठ के लिए वाराणसी के घाट तैयार: 3000 कर्मचारी तैनात, सफाई और रोशनी के विशेष इंतजाम
वाराणसी: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 7-8 नवंबर को होने वाले महापर्व डाला छठ के लिए नगर निगम ने गंगा और वरुणा नदी के 84 घाटों और 63 कुंडों की सफाई का कार्य 48 घंटे पहले ही पूरा कर लिया है।
महापौर अशोक तिवारी लगातार घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं और किसी भी कमी को तुरंत ठीक कराने का निर्देश दे रहे हैं। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा सभी व्यवस्थाओं की ऑनलाइन मॉनिटरिंग कर रहे हैं, जबकि अपर नगर आयुक्तों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने घाटों और कुंडों की व्यवस्था पर नजर बनाए रखी है।
सफाई के कार्य में 3000 कर्मचारियों को लगाया गया है, और सिल्ट हटाने से लेकर घाटों पर स्ट्रीट लाइट्स लगाने तक सभी व्यवस्थाएं पूरी कर दी गई हैं।
अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य ने 7 नवंबर की शाम पूजा समाप्ति के बाद रात में विशेष सफाई अभियान की योजना बनाई है, ताकि अगले दिन सुबह पूजा के समय घाट पूरी तरह साफ रहें। नदी में तैरते फूल और मालाओं की सफाई के लिए ट्रैश स्कीमर मशीनें भी चलाई जाएंगी, जो घाटों पर लगातार चक्कर लगाकर सफाई सुनिश्चित करेंगी।