चेन और कैश लूटने का आरोप: बीच बचाव करने का युवक पर हमला, ACP कर रहे जांच
वाराणसी: शिवपुर क्षेत्र के गिलट बाजार निवासी सचिन सोनकर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि वह भोजूबीर में नाश्ता करने के बाद यूपी कॉलेज गेट से होते हुए अपने घर लौट रहा था।
इसी दौरान विद्यालय के गेट पर कुछ छात्रों के बीच बहस और मारपीट चल रही थी। सचिन ने घटना को देख कर बीच बचाव करने का प्रयास किया, लेकिन उस पर अचानक हमला किया गया।
सचिन ने बताया कि जैसे ही वह बचाव करने के लिए आगे बढ़ा, किसी ने उसे जोरदार थप्पड़ मारा। इसके बाद वहां मौजूद छह से सात छात्रों ने जातिसूचक अपशब्दों का प्रयोग करते हुए सचिन पर हमला किया। आरोप लगाया कि इस दौरान उन्होंने सचिन को ईंट-पत्थर मारे और उसकी जेब में रखा 5000 रुपये भी छीन लिया।
सचिन ने तुरंत अपने बड़े भाई मनीष को घटना की जानकारी दी। मनीष अपने छोटे भाई की मदद के लिए तेजी से दो पहिया वाहन से मौके पर पहुंचे। मनीष को देखकर युवक पुनः आक्रोशित हो गए और हॉकी, डंडों से लैस होकर गाली-गलौज करते हुए मनीष पर हमला कर दिया।
इस हमले में उन्होंने मनीष के वाहन को भी चकनाचूर कर दिया। सचिन की तहरीर पर शिवपुर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले की जांच एसीपी विद्युष सक्सेना द्वारा की जा रही है।