अवैध रूप से खड़ी बसों पर कार्रवाई की गई : बनारस पुलिस का अतिक्रमण और जाम के खिलाफ अभियान तीसरे दिन भी जारी
Varanasi : बनारस पुलिस का अतिक्रमण और जाम के खिलाफ अभियान तीसरे दिन भी जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को सिगरा थाना क्षेत्र के रोडवेज पर एसीपी चेतगंज गौरव कुमार द्वारा अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाया गया। इस अभियान में अवैध रूप से खड़ी बसों पर कार्रवाई की गई और उन्हें रोडवेज की सीमा में खड़ा करने की हिदायत दी गई।
ताकि यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चलती रहे
एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने सिगरा थाना क्षेत्र के रोडवेज पर अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाया। इस दौरान, कैंट रेलवे स्टेशन रोड पर खड़ी कर सवारी बैठा रही दो बसें पकड़ ली गईं। बसों को रोडवेज की सीमा में खड़ी करने की हिदायत दी गई ताकि यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चलती रहे।
हिदायत दी गई
तीसरे दिन भी जारी है अतिक्रमण और जाम के खिलाफ अभियान।
सिगरा थाना क्षेत्र के रोडवेज पर एसीपी चेतगंज गौरव कुमार द्वारा अभियान चलाया गया।
दो बसें पकड़ कर बसों को रोडवेज की सीमा में खड़ी करने की हिदायत दी गई।
यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चलाने के लिए कार्रवाई की गई।