धर्मसंघ में अन्नकूट महोत्सव: 101 क्विंटल मिठाइयों और नमकीन का भव्य भोग लगेगा, फूलों से सजेगा मंदिर
वाराणसी: इस वर्ष धर्मसंघ के अन्नकूट महोत्सव पर 101 क्विंटल मिठाइयों और नमकीनों का भव्य भोग अर्पित किया जाएगा। भोग में लड्डू, बालूशाही, गुलाबजामुन, मालपुआ जैसे पारंपरिक मिठाइयों के साथ 50 से अधिक प्रकार के सूखे मेवे भी शामिल होंगे। यह जानकारी धर्मसंघ के सचिव जगजीतन पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि इस भव्य आयोजन में ढाई हजार नगद परिवारों द्वारा बनाए गए भोग भी मणि मंदिर में सजाए जाएंगे।
आकर्षक सजावट और आकाशदीप की श्रृंखला
मंदिर को इस बार बिजली की झालरों, रंग-बिरंगे फूलों और भव्य कपड़ों से सजाया जाएगा। अन्नकूट महोत्सव का आयोजन 1 नवंबर को होगा, जबकि 29 अक्टूबर को धनतेरस के दिन भी मंदिर परिसर में भव्य सजावट की जाएगी। खास आकर्षण के रूप में इस बार परिसर में आकाशदीप की श्रृंखला बनाई जाएगी, जिससे मंदिर परिसर जगमगा उठेगा।
पाठ और आराधना
महोत्सव के दौरान हजारों की संख्या में भक्त श्रीसूक्तम और कनकधारा स्रोत का पाठ करेंगे। इनके अलावा, 101 ब्राह्मण विशेष अनुष्ठान में शामिल होंगे। मंदिर में राम दरबार, द्वादश ज्योतिर्लिंग, राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी, अन्नपूर्णेरेश्वरी, गणेश जी, दुर्गा मां, राधा-कृष्ण, भगवान सूर्य, अर्धनारीश्वर, परशुराम भगवान, हनुमान जी, लक्ष्मी नारायण, काल भैरव, बटुक भैरव और नवग्रह लक्ष्मी जी की प्रतिमाएं भक्तों के दर्शनार्थ सजाई जाएंगी।
अन्नकूट महोत्सव का यह आयोजन हर साल की तरह इस बार भी भक्तों के लिए आस्था और भक्ति का विशेष अवसर होगा, जहां विशाल भोग और धार्मिक अनुष्ठान का समागम देखने को मिलेगा।