उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट पूर्वांचल राजनीति वाराणसी 

2014 के पहले तुष्टिकरण चरम पर, देश की आस्था से हो रहा था खिलवाड़: CM Yogi

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वकर्मा जयंती और स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि “2014 के पहले तुष्टिकरण की पराकाष्ठा पर पहुंचकर देश की आस्था से खिलवाड़ हो रहा था। भ्रष्टाचार सरकार की पहचान बन चुका था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने देश को एक नई दिशा दी है। आज देश गर्व के साथ खड़ा है और जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।”

कार्यक्रम के मुख्य बिंदु

  • प्रधानमंत्री मोदी को दी शुभकामनाएं
    सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी को “आधुनिक भारत का शिल्पकार” बताते हुए उनकी दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि मोदी ने 2047 के लिए भारत का विजन तय कर दिया है, जिसमें देश के 140 करोड़ नागरिक और यूपी के 25 करोड़ लोग शामिल हैं।
  • परिषदीय विद्यालयों में योजनाओं की शुरुआत
    मुख्यमंत्री ने 104 परिषदीय विद्यालयों में आईआईटी चेन्नई के सहयोग से विद्या शक्ति योजना की शुरुआत की और 1143 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा, “शिक्षा सभ्य समाज की आधारशिला है और पीएम मोदी ने डिजिटल इंडिया के जरिए युवाओं के जीवन में नई क्रांति लाई है।”
  • पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ
    मुख्यमंत्री ने पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लाभार्थियों को ई-बाउचर, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, और लोन चेक वितरित किए। उन्होंने कहा कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों के कारीगरों को सशक्त बना रही है, जिससे गांव आत्मनिर्भर बन सकें।
  • स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर जोर
    वाराणसी नगर निगम के भेलूपुर जोन में 54 हजार मकानों में लगाए गए क्यूआर कोड का उद्घाटन करते हुए सीएम ने स्वच्छता अभियान और प्लास्टिक मुक्त भारत पर बल दिया। उन्होंने कहा, “स्वच्छता न केवल स्वास्थ के लिए जरूरी है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार है।”
  • पार्क और तालाब में पौधरोपण अभियान
    सीएम योगी ने उपवन योजना के तहत कंचनपुर पार्क और सारंग तालाब में पौधरोपण अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक दिन में 35 करोड़ से अधिक पौधों का रोपण किया गया है।

सीएम योगी के प्रमुख बयान

  • “2014 के पहले की सरकारें तुष्टिकरण के चरम पर थीं और देश की आस्था से खिलवाड़ कर रही थीं। भ्रष्टाचार, अराजकता और उग्रवाद चरम पर था।”
  • “पीएम मोदी ने काशी को विश्व पटल पर प्रस्तुत किया और भारत को विकास और विरासत पर गर्व महसूस कराया है।”
  • “मोदी जी ने देश को विजन दिया है, जिसके तहत हर व्यक्ति को डिजिटल इंडिया और डीबीटी जैसी योजनाओं से जोड़ा गया है।”
  • “पीएम विश्वकर्मा योजना गांवों के कारीगरों को सशक्त बना रही है, जिससे आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना साकार हो रही है।”

कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख हस्तियां

  • रवींद्र जायसवाल – उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री
  • अशोक तिवारी – वाराणसी के महापौर
  • पूनम मौर्या – जिला पंचायत अध्यक्ष
  • सौरभ श्रीवास्तव – विधायक
  • डॉ. नीलकंठ तिवारी – विधायक
  • अवधेश सिंह – विधायक
  • टी. राम – विधायक
  • हंसराज विश्वकर्मा – विधान परिषद सदस्य
  • अश्विनी त्यागी – भाजपा नेता
  • धर्मेंद्र सिंह – भाजपा नेता
  • विद्यासागर राय – भाजपा महानगर अध्यक्ष

Related posts