भारत विकास परिषद: प्रांत स्तरीय ‘भारत जानो’ प्रतियोगिता, छात्रों ने दिखाए हुनर
वाराणसी: भारत विकास परिषद (काशी प्रांत) द्वारा आयोजित ‘भारत जानो’ प्रतियोगिता एक कन्वेंट स्कूल, कोईराजपुर में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में काशी प्रांत के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विजेता सूची
वरिष्ठ वर्ग
- प्रथम स्थान: सेन्ट्रल हिन्दू ब्वॉयज स्कूल (शिवम् शाखा)
- द्वितीय स्थान: एलोफ्ट डेल सेकेंडरी स्कूल, जौनपुर (शौर्य शाखा)
- तृतीय स्थान: श्रीराम प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज, नरायनपुर (नरायनपुर शाखा)
कनिष्ठ वर्ग
- प्रथम स्थान: ग्लेनहिल इंग्लिश स्कूल, मण्डुआडीह (शिवम् शाखा)
- द्वितीय स्थान: संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल, गिलटबाजार (आस्था शाखा) और खाकी बाबा सिद्धार्थ इंटर कॉलेज, गाजीपुर (गाजीपुर शाखा)
- तृतीय स्थान: मां दुर्गा जी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जौनपुर (शौर्य शाखा)
कार्यक्रम का संचालन और विशेष अतिथि
इस प्रतियोगिता का संचालन रमेश कुमार द्वारा किया गया, और उद्घाटन उद्बोधन आस्था शाखा के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, प्रो. एसएन शंखवार (निदेशक, आईएमएस, काशी हिंदू विश्वविद्यालय) थे, जबकि विशिष्ट अतिथि संत अतुलानंद रचना परिषद के सचिव राहुल सिंह थे। उन्होंने भारत विकास परिषद के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता बच्चों को भारत की समृद्ध संस्कृति और गौरव से जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम है।
प्रतियोगिता पर्यवेक्षक और धन्यवाद ज्ञापन
प्रतियोगिता के क्षेत्रीय पर्यवेक्षक प्रयागराज से निशा जायसवाल थीं। क्विज मास्टर के रूप में निर्मल जोशी ने निर्देशन किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जो प्रकाश सृजन शाखा की अध्यक्ष शशि श्रीवास्तव और प्रांतीय वित्त सचिव अमित जैन द्वारा दिया गया।
उपस्थित गणमान्य
कार्यक्रम में काशी प्रांत के प्रांतीय संरक्षक ब्रह्मानंद पेशवानी, राष्ट्रीय दायित्वधारी नवीन श्रीवास्तव, क्षेत्रीय सचिव प्रवीण पटेल, प्रांतीय अध्यक्ष रवि प्रकाश जायसवाल, महासचिव नमित पारिख, महिला संयोजिका मीना सिंह, संस्कार उपाध्यक्ष दिव्येश मेहता सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
इस कार्यक्रम में प्रांत की विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारी, स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।