स्वच्छता अभियान चलाया: CRPF 95 बटालियन को मिला ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
वाराणसी: CRPF 95 बटालियन के जवानों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए नई सुबह संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अजय तिवारी ने बटालियन के कमांडेंट राजेश्वर बालापुरकर को एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किया। इसका उद्देश्य जवानों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना है, जिससे वे बेहतर तरीके से अपनी ड्यूटी कर सकें।

इसके साथ ही 95 बटालियन द्वारा कैंपस में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान कमांडेंट राजेश्वर बालापुरकर ने खुद जवानों के साथ मिलकर झाड़ू लगाया और स्वच्छता का संदेश दिया।

उन्होंने जवानों को बताया कि साफ-सफाई ही बीमारियों से बचने का सबसे अच्छा तरीका है। स्वच्छता से ही स्वस्थ शरीर और मस्तिष्क की प्राप्ति होती है।

इस कार्यक्रम में डॉ. अजय तिवारी और कमांडेंट राजेश्वर बालापुरकर ने मिलकर झाड़ू लगाते हुए सफाई अभियान का नेतृत्व किया।
इस मौके पर सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट पंकज कुमार, निरीक्षक प्रिंस सिंह, PRO प्रवीण सिंह, श्रवण सिंह, राजेश पांडेस और अजय कुमार सहित तमाम जवान उपस्थित थे। नई सुबह संस्था से अनुराग तिवारी और सुनील मिश्रा ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।