बाइक सवार युवक को मारी गोली: वाराणसी के इस जगह की घटना, पुलिस की जांच में मामला संदिग्ध
वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के अहरक डीह बाबा मंदिर के पास शुक्रवार की शाम करीब चार बजे बाइक सवार युवक प्रशांत कुमार जैसल (24) को गोली मार दी गई।
कहा जा रहा है प्रशांत के बाएं हाथ की हथेली में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत BHU ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।
प्रशांत करमी फूलपुर के निवासी हैं। उनके पिता का नाम ओमप्रकाश है। घटना की जानकारी मिलने पर एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार भी मौके पर पहुंचे।
स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास पुलिस कर रही है।
प्रशांत का कहना था कि मेरे पट्टीदार से हम लोगों का जमीन, पैसे तथा अन्य पारिवारिक विवाद चल रहा है। आज मुझे गोली मारने वाले दोनों व्यक्ति लगभग 3 दिन पहले पट्टीदार के घर आए थे। मुझसे कहे थे कि तुम्हें गोली मार दूंगा। पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध है।
पुलिस को आरोपी अपने घर पर ही मौजूद मिला, उससे भी पूछताछ हो रही है। गोली लगने के बाद घायल ने पुलिस को सूचित नहीं किया, बल्कि स्वयं बाइक चलाकर अस्पताल पहुंचा था।