वाराणसी शिक्षा 

केक और मिठाई बांटी गई: विद्यार्थियों को मिले प्रमाण पत्र

वाराणसी: गांगकला स्थित त्रिपदा पब्लिक स्कूल में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 135वीं जयंती पर हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर प्रबंध निदेशिका प्रमिला देवी, प्रेमचंद सिंह, सचेंद्र मिश्रा समेत विद्यालय परिवार ने नेहरू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके उपदेशों को आत्मसात करने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में केक एवं मिष्ठान का वितरण किया गया। इसके साथ ही, खो-खो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जूनियर और सीनियर छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

इस मौके पर अशोक पाण्डेय, शिव शंकर मौर्य, विनय दुबे, आरपी सिंह, विजय शंकर पाल, अनुज श्रीवास्तव, सदन सदस्य अंजू सिंह, ममता वर्मा, प्रतिभा देवी, प्रमिला वर्मा, सोनी सिंह, अर्चना सिंह, सरवत सहरीन, रितेश सिंह, और रितेश कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts