भोर में कॉल कर कहा- भाई की हत्या हो गई: पुलिस पहुंची, जांच, पड़ताल और…
वाराणसी: शिवपुर पुलिस को शनिवार भोर में एक हत्या की झूठी सूचना मिलने से घंटों परेशान रहना पड़ा। भोर लगभग 4:00 बजे पुलिस को परमानंदपुर, दुधईया पोखरी के निवासी मोहम्मद कलीम ने बताया कि उसके भाई की हत्या कर दी गई है।
मौके पर पहुंची पुलिस, सूचना निकली झूठी
शिवपुर थाना प्रभारी उदयवीर सिंह के अनुसार, पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल की, लेकिन पाया कि हत्या की सूचना झूठी थी। इसके बाद पुलिस सूचना देने वाले मोहम्मद कलीम को हिरासत में लेकर थाने लाई। उससे पूछताछ शुरू की।
पूछताछ जारी
पुलिस अब मोहम्मद कलीम से यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसने हत्या की झूठी सूचना क्यों दी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।