राजनीति वाराणसी 

मरने वाले मजदूरों के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे सपा नेता: MLC ने सदन में मुआवजा बढ़ाने की मांग उठाने का आश्वासन दिया

अभिषेक त्रिपाठी

मिर्जामुराद, वाराणसी: समाजवादी पार्टी के एमएलसी, जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक ने शनिवार को सड़क दुर्घटना में मारे गए मजदूरों के घर जाकर परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने दुख प्रकट करते हुए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

गुरुवार-शुक्रवार की देर रात मिर्जापुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र के कटका (पड़ाव) गांव के पास प्रयागराज से वाराणसी जा रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने मजदूरों के ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बीरबलपुर-रामसिंहपुर के 10 मजदूरों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए। ये मजदूर भदोही के औराई थाना क्षेत्र के तिउरी गांव से छत की ढलाई का काम करके अपने घर लौट रहे थे।

सपा नेताओं ने परिजनों से मुलाकात कर दिया मदद का आश्वासन

शनिवार को सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा, जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान, और पूर्व विधायक महेंद्र सिंह पटेल ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि वे सदन में इस मुद्दे को उठाकर सरकार से मृतक परिजनों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा दिलवाने की मांग करेंगे। जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने आश्वासन दिया कि सपा उनके साथ खड़ी है और जल्द ही राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलकर उन्हें मदद दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।

इनकी उपस्थिति

इस दौरान पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, जिला पंचायत सदस्य नीतिकेश सिंह ‘रिक्की’, पूर्व जिला पंचायत सदस्य उमेश प्रधान, ओमप्रकाश सिंह, विधानसभा अध्यक्ष पाखंडी बिन्द, सपा नेता सत्यप्रकाश सोनकर और अमन यादव ‘अन्नू’ समेत कई सपा नेता भी मौजूद रहे।

Related posts