छठ पूजा का मौका, चोरों ने साधा निशाना: ससुराल गए परिवार के घर में लाखों की चोरी, इतनी जगहों पर घटनाएं
वाराणसी: छठ महापर्व पर जब हर कोई अपनों के बीच खुशियां बांट रहा था तब चोरों ने मौका देखकर इंद्रपुर खोरी निवासी आतिश श्रीवास्तव के घर पर हाथ साफ कर दिया। आतिश श्रीवास्तव अपने परिवार संग छठ पूजा के लिए 6 नवंबर की रात छपरा (बिहार) स्थित ससुराल गए थे। तभी चोरों ने उनके मकान का ताला तोड़ दिया। 7 नवंबर को पड़ोसी के फोन पर सूचना मिली कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। जैसे ही आतिश 8 नवंबर को घर लौटे, उन्होंने देखा कि घर का मुख्य…
Read More