काशी में ‘एक दिया काशी के नाम’ अभियान: देव दीपावली पर गंगा घाटों पर जलेंगे श्रद्धा के दीप
वाराणसी: काशी के प्रसिद्ध अर्धचंद्राकार घाटों पर देव दीपावली के मौके पर इस बार श्रद्धा की विशेष रोशनी बिखरने वाली है। पर्यटन विभाग ने इस अवसर पर “एक दिया काशी के नाम” अभियान की घोषणा की है, जिसके अंतर्गत वे लोग जो घाटों तक नहीं पहुंच सकते, उनके दिए गए दीपों को गंगा किनारे घाटों पर प्रज्ज्वलित किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य है कि लोग अपने पूर्वजों और शहीदों के नाम से श्रद्धा के दीप दान कर सकें, जो देव दीपावली की रात को काशी के घाटों, कुंडों और…
Read More