वाराणसी 

स्वच्छता अभियान: जन जागरूकता रैली का आयोजन, किया गया पौधरोपण

वाराणसी: प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के तहत, सृजन सामाजिक विकास न्यास, सीआरपीएफ 95 बटालियन और नगर निगम के सहयोग से स्वच्छता अभियान, जन जागरूकता रैली और पौधरोपण का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ 95 बटालियन के कमांडेंट राजेश्वर बाला पुरकर ने झाड़ू चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया और छात्रों को हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। उन्होंने पौधरोपण भी किया, जिससे पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया गया।

अध्यक्षता कर रहे गंगा हरितिमा अभियान के ब्रांड एंबेसडर और सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने सभी को पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता जागरूकता और जल संरक्षण की शपथ दिलाई। उन्होंने जन जागरूकता अभियान चलाकर घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और बताया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा।

पार्षद श्याम भूषण शर्मा ने करौंदी क्षेत्र में अहम भूमिका निभाई और अपनी टीम के साथ अभियान में भाग लिया। इसके साथ ही पीआरओ प्रवीण सिंह की टीम, नगर निगम के इंस्पेक्टर राजनाथ यादव और अभिषेक सुपरवाइजर ने भी अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

योग वेलनेस सेंटर, स्वामी विवेकानंद स्मारक चिकित्सालय भेलूपुर से योग प्रशिक्षक मनीष कुमार पांडेय और योग सहायक रीता जायसवाल ने भी इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

स्वच्छ काशी, सुंदर काशी, हरित काशी अभियान के तहत वाराणसी को स्वच्छ और सुंदर बनाने का यह प्रयास लगातार जारी रहेगा।

Related posts