महाविद्यालय में दीपोत्सव का आयोजन: छात्राओं ने बनाई मनमोहक रंगोलियां
अभिषेक त्रिपाठी
मिर्जामुराद, वाराणसी: गौर गांव स्थित स्व. वंशनारायण सिंह महिला महाविद्यालय में शनिवार को दीपोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने पूरे परिसर को दीपों और रंगोलियों से सजाकर दीपावली की रौनक बिखेरी। मिट्टी के दिए जलाते हुए छात्राओं ने महाविद्यालय को उजाले से भर दिया और सबका मन मोह लिया। इस आयोजन में छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक और वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव सिंह गौतम ने दीप प्रज्वलित कर किया। उनके साथ विशिष्ट अतिथि, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह ने भी दीप प्रज्वलन में हिस्सा लिया। इस मौके पर प्रबंधक ने कहा कि दीपावली खुशियां बांटने का त्योहार है, और यह एकता और भाईचारे का संदेश देता है।
विशिष्ट अतिथि अखंड प्रताप सिंह ने छात्राओं को मिट्टी के दिए इस्तेमाल करने के महत्व के बारे में जागरूक किया, ताकि दिये बनाने वाले कारीगरों के घर भी रोशनी से भर सकें।
रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने बेहतरीन कलाकारी का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में श्रेणी गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, शहनाज बानो द्वितीय स्थान पर रहीं और अंजली ने तृतीय स्थान हासिल किया। इन सभी विजेता छात्राओं को प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशुतोष उपाध्याय, सचिव योगेश सिंह, डायरेक्टर अपर्णा विश्वकर्मा, प्रशासनिक अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ‘सुमित’ और कई प्रवक्ता एवं महाविद्यालय के अन्य कर्मचारी मौजूद थे।